More
    HomeHindi Newsइतिहास का सबसे सफल रहा ऑपरेशन सिंदूर.. भोपाल से पीएम मोदी का...

    इतिहास का सबसे सफल रहा ऑपरेशन सिंदूर.. भोपाल से पीएम मोदी का कड़ा रुख

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में आयोजित देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन को संबोधित करते हुए एक बार फिर आतंकवाद और पाकिस्तान पर करारा हमला बोला। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को भारत के इतिहास का सबसे बड़ा और सफल ऑपरेशन बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने केवल भारतीयों का खून ही नहीं बहाया, उन्होंने हमारी संस्कृति पर भी प्रहार करने की कोशिश की है। उन्होंने हमारे समाज को बांटने की कोशिश की है। आतंकवादियों ने भारत की नारी शक्ति को चुनौती दी थी, और यही चुनौती उन आतंकवादियों और उनके आकाओं के लिए काल बन गई।

    पाकिस्तान की सेना ने सोचा तक नहीं था

    मोदी ने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकवादियों के खिलाफ भारत के इतिहास का सबसे बड़ा और सफल ऑपरेशन है। जहां पाकिस्तान की सेना ने सोचा तक नहीं था, वहां आतंकी ठिकानों को हमारी सेना ने सैकड़ों किलोमीटर अंदर घुसकर मिट्टी में मिला दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि अब भारत का एक-एक नागरिक कह रहा है, अगर तुम गोली चलाओगे तो मान कर चलो गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने सिंदूर को भारतीय परंपरा में नारी शक्ति का प्रतीक बताते हुए कहा कि अब यह भारत के शौर्य का भी प्रतीक बन गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि आतंकियों की मदद करने वाले देश भी अब कीमत चुकाने को तैयार रहें। यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत में आतंकी गतिविधियों को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं और पाकिस्तान पर आतंकवाद को समर्थन देने के आरोप लगते रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने एक बार फिर स्पष्ट संदेश दिया कि भारत अपनी संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments