More
    HomeHindi Newsएक तरफ पाकिस्तान कर रहा तकरार.. तो गुपचुप भारत से कर रहा...

    एक तरफ पाकिस्तान कर रहा तकरार.. तो गुपचुप भारत से कर रहा व्यापार

    पाकिस्तान के दांत दिखाने के अलग और खाने के अलग हैं। कई बार वह अंतरराष्ट्रीय तौर पर बेनकाब भी हो चुका है। अब पाकिस्तान के ही एक पत्रकार ने खुलासा किया है कि उनकी सरकार भारत से चीनी खरीद रही है। संसद में भी बताया गया कि पाकिस्तान ने भारत से 50,000 टन चीनी मंगाई है।

    झूठ बोलकर गुमराह किया जा रहा

    ऐसे में पाकिस्तान जनता से झूठ बोलकर गुमराह किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में पॉडकास्टर से बात कर आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को घेरा है। इस पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कड़ा एतराज जताया है। ऐसे में पाकिस्तान में ये मामला चर्चा में बना हुआ है।

    शहबाज शरीफ अपने बयान से फिरे

    पत्रकार नुसरत जवीद से पब्लिक न्यूज के एंकर अदनान हैदर ने नरेंद्र मोदी के पॉडकास्ट पर सवाल किया था। इस पर जवीद ने कहा कि मैंने नरेंद्र मोदी को सुना है और जवाब में विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया भी देखी है। हमारी सरकार लगातार कहती रही है कि जब तक कश्मीर का मामला नहीं सुलझता है, तब तक हम भारत से व्यापार नहीं करेंगे। हालांकि सच ये है कि भारत से चीनी खरीद लगातार चल रही है। जबकि सरकार बार-बार कहती है कि जब तक भारत कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए सहमत नहीं होता, हम उसके साथ व्यापार नहीं करेंगे। लेकिन भारत से भारी मात्रा में चीनी का आयात किया है। शहबाज शरीफ की सरकार ने नेशनल असेंबली में यह कहा है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments