More
    HomeHindi NewsDelhi Newsकैलाश गहलोत पर आप ने कहा-गंदी राजनीति.. बीजेपी बोली- लुटेरों को छोड़ा

    कैलाश गहलोत पर आप ने कहा-गंदी राजनीति.. बीजेपी बोली- लुटेरों को छोड़ा

    दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता कैलाश गहलोत ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने केजरीवाल को निशाने पर लेकर शीशमहल जैसे कई शर्मनाक और अजीबोगरीब विवाद को उठाया। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार अपना अधिकांश समय केंद्र से लडऩे में बिताती है, इसलिए विकास ठप है। अब इस पर उन्हें भाजपा का साथ मिल गया है। वहीं आप का कहना है कि उन पर ईडी-सीबीआई का दबाव पड़ा, इसलिए वे टूट गए और आप का साथ छोड़ दिया।

    पाप का भागीदार नहीं बनना चाहते : मनोज तिवारी

    भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर कहा कि जिस प्रकार से आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल का चाल-चलन है, दिल्ली के लोगों के जीवन को उन्होंने जिस तरह से नारकीय बनाया है। हो सकता है कि उनके साथ रहने वाले बहुत सारे लोगों के विचार अब उनसे मेल ना खाते हों। इसका मतलब ये है कि कैलाश गहलोत कहीं न कहीं अरविंद केजरीवाल के उस पाप में खुद को नहीं रखना चाहते। मुझे लगता है कि अरविंद केजरीवाल के साथ कोई भी जिसके अंदर थोड़ी भी अच्छाई बची होगी, वो अब रहना नहीं चाहेगा।

    साहसिक कदम उठाया : सचदेवा

    कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि कैलाश गहलोत ने अरविंद केजरीवाल को आईना दिखाया है और उनसे कहा है कि वह अरविंद केजरीवाल और उनके लुटेरा गिरोह का हिस्सा नहीं बनना चाहते। कैलाश गहलोत ने बहुत साहसी कदम उठाया है और हम इसकी सराहना करते हैं।

    जेल के संघर्ष से बेहतर भाजपा में शामिल हो जाएं : कक्कड़

    आप नेता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि चुनाव चल रहे हैं और भाजपा के गंदे षड्यंत्र चल रहे हैं। ईडी, सीबीआई सक्रिय हो चुके हैं। कैलाश गहलोत के ऊपर भी काफी ईडी और सीबीआई के मामले चल रहे थे। उनके परिवार पर भी कई मामले चल रहे थे। उन्होंने जेल के संघर्ष से बेहतर समझा कि वे भाजपा में शामिल हो जाएं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments