प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के टाटानगर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मोदी ने झारखंड के टाटानगर में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए। उन्होंने लाभार्थियों को सहायता की पहली किस्त भी जारी की। प्रधानमंत्री मोदी ने देवघर जिले में मधुपुर बाईपास लाइन और हजारीबाग जिले में हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो की आधारशिला रखी। मोदी ने कहा कि अब देश की प्राथमिकता देश का गरीब है। अब देश की प्राथमिकता देश का आदिवासी है। अब देश की प्राथमिकता देश का दलित, वंचित और पिछड़ा समाज है। अब देश की प्राथमिकता महिलाएं हैं, युवा हैं, किसान हैं।
6 नई वंदे भारत ट्रेनें, 650 करोड़ से ज्यादा की रेलवे परियोजनाएं
पीएम मोदी ने कहा कि आज झारखंड को विकास का नया आशीर्वाद मिला है। 6 नई वंदे भारत ट्रेनें, 650 करोड़ से ज्यादा की रेलवे परियोजनाएं, यात्रा सुविधाओं का विस्तार और हजारों लोगों को पीएम आवास योजना के तहत अपना पक्का घर मिला है। मैं झारखंड की जनता को इन सभी विकास परियोजनाओं के लिए बधाई देता हूं।
सदैव जनता और गरीबों के कल्याण की चिंता की
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदैव जनता और गरीबों के कल्याण की चिंता रहती है। जब नरेंद्र मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने तब पीएम आवास योजना शुरू की गई। गरीबों को पक्के मकान मिले। कोई गरीब कच्चे घर में ना रहे, ये सपना उन्होंने पीएम आवास योजना के माध्यम से पूरा करना शुरू किया।