More
    HomeHindi Newsअब डॉक्टर बनने वाला है KKR की टीम का सबसे महंगा...

    अब डॉक्टर बनने वाला है KKR की टीम का सबसे महंगा खिलाड़ी

    भारतीय टीम के लिए कुछ मुकाबले खेलने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर और इस साल आईपीएल की मेगा नीलामी में कोलकाता की टीम के लिए सबसे महंगे खिलाड़ी बने वेंकटेश अय्यर अब एक नई उपलब्धि हासिल करने वाले हैं। क्योंकि अब वेंकटेश अय्यर के नाम के आगे डॉक्टर वेंकटेश अय्यर लिखकर आएगा। क्योंकि वेंकटेश अय्यर PHD कर रहे हैं और जल्द ही उनकी PHD भी पूरी हो जाएगी।

    डॉक्टरेट बनने वाले हैं वेंकटेश अय्यर

    आपको बता दें वेंकटेश अय्यर हमेशा ही क्रिकेट के साथ पढ़ाई को तवज्जो देते नजर आए हैं। यही वजह है कि अब उन्होंने एचडी के लिए दाखिला ले लिया है और जल्द ही उनकी पीएचडी भी पूरी हो जाएगी। यानि अब वेंकटेश अय्यर के नाम के सामने डॉक्टर वेंकटेश अय्यर लिखकर आएगा। उनका कहना है कि क्रिकेट तो एक समय के बाद खत्म हो जाएगा लेकिन पढ़ाई आपके साथ पूरी जिंदगी भर रहती है।

    बता दें हाल ही में आईपीएल के मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने वेंकटेश अय्यर को 23 करोड़ 75 लाख रुपए की भारी भरकम रकम देकर अपनी टीम के साथ वापस जोड़ लिया है। वेंकटेश अय्यर पहले भी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के साथ ही थे लेकिन टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया था, और मेगा नीलामी में उन्हें इतनी बड़ी रकम देखकर वापस से शामिल कर लिया है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments