भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की है। शानदार जीत के साथ भारतीय टीम ने पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 3-1 की अजय बढ़त हासिल कर ली है। 5वा टेस्ट मैच 7 मार्च से धर्मशाला के मैदान पर खेला जाएगा। और अब रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान दिया है।
अब उन्हीं खिलाड़ियो टेस्ट खेलने का मौका देंगे जिनमे होगी भूख: रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने रांची टेस्ट मैच जीतने के बाद कहा कि ” टेस्ट क्रिकेट एक कठिन प्रारूप है। अगर आप टेस्ट क्रिकेट में अच्छा करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको भूख होनी चाहिए। अब हम उन्हीं को मौका देंगे जिनमें भूख होगी। आपको खिलाड़ी को देखकर पता ही चल जाता है कि किन खिलाड़ी में टेस्ट क्रिकेट खेलने की भूख है और किस में नहीं है।


