More
    HomeHindi NewsDelhi Newsआप नहीं भाजपा ने किया शराब घोटाला,संजय सिंह ने लगा दिए बड़े...

    आप नहीं भाजपा ने किया शराब घोटाला,संजय सिंह ने लगा दिए बड़े आरोप

    आप नेता संजय सिंह ने भाजपा को घेरा है। उन्होंने कहा कि ये शराब घोटाला दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा ने किया है.मगुंटा रेड्डी ने कुल 3 बयान दिए, उसके बेटे ने 7 बयान दिए.पहले और दूसरे बयान में उन्होंने बताया कि मैं दिल्ली CM केजरीवाल से चैरिटेबल ट्रस्ट के मामले में मिला था। उसके बाद उसके बेटे को गिरफ़्तार किया गया। तब वह(मंगुटा रेड्डी) अपना बयान बदल देता है…मंगुटा रेड्डी के 2 बयान और उसके बेटे के 6 बयान गायब कर दिए जाते हैं, जो बयान अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नहीं थे। ED ने कहा हमें उस बयान पर भरोसा नहीं है.

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments