हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने अपने धन्यवाद दौरे के दौरान गांव रतनगढ़, सिंदुरिया पैलेस व सैनी धर्मशाला में उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने लाखों रुपए के विकास कार्यों की सौगात भी दी। इस दौरान नायब सिंह ने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में हर वर्ग की चौपालों के निर्माण कार्य को लेकर सरकार ने 900 करोड़ रुपए की राशि जारी की है जो जल्द ही ग्राम पंचायतों के खातों में पंहुच जाएगी। सीएम ने कहा कि सरकार द्वारा पिछले 10 वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों का विकास किया है। अब गांवों के लोगों को भी शहर की तर्ज पर सभी मूलभूत सुविधाएं मिल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि देश व प्रदेश में तेज गति से विकास हो और उस विकास की गाथा में कोई भी गांव पीछे न रहे।
पर्ची-बिना खर्ची के सरकारी नौकरियां दे रहे
करनाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने गरीबों के हित में अनेक निर्णय लिए हैं। आज प्रदेश में बिना पर्ची-बिना खर्ची के सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं। आने वाले समय में प्रदेश में 50 हजार और भर्तियां की जाएंगी। सीएम ने कहा कि असली विकास कार्य तो 2014 के बाद देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने किया है। जबकि विपक्षी सिर्फ बरगलाने का काम करते हैं।