उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ विधानसभा में कई सभाएं की। उन्होंने केदारनाथ विधानसभा के अंतर्गत चंद्रनगर में आयोजित जनसभा को संबोधित कर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पिछले 3 वर्षों से निरंतर केदारनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। इससे क्षेत्र में सैकड़ों करोड़ का व्यवसाय हुआ है और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए द्वार खुले हैं। डबल इंजन सरकार के अभूतपूर्व कार्यों के फलस्वरूप पूर्ण विश्वास है कि उपचुनाव में यहाँ की जनता रिकॉर्ड मतों से भाजपा को विजयी बनाने का कार्य करेगी। उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बाबा केदार के धाम के साथ ही संपूर्ण केदारनाथ विधासभा का तेजी से विकास किया जा रहा है। वहीं कांग्रेस के 60 साल के शासन में कोई भी प्रधानमंत्री बाबा केदार के दर्शन के लिए नहीं आया। मुस्लिम यूनिवर्सिटी की बात करने वाली कांग्रेस आज चुनाव के समय बाबा केदार को याद कर रही है। कांग्रेस ने उपचुनाव में मनोज रावत को मैदान में उतारा है।
झूठी अफवाह फैला रही कांग्रेस
सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस जनता के बीच चोपता में पावर प्रोजेक्ट लगाने की झूठी खबर फैला रही है, हमारी सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है। सीएम ने कहा कि प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदाओं के समय हम जन-जन के साथ खड़े रहते हैं। तीन माह पूर्व 31 जुलाई को भी मैं अधिकारियों के साथ सुबह चार बजे तक आपदा राहत कार्यों की अपडेट लेता रहा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने मातृशक्ति को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की हैं जिनके माध्यम से केदारनाथ यात्रा के दौरान भी क्षेत्र की महिलाओं ने स्थानीय उत्पादों का विपणन कर लगभग 1 करोड़ की आय की।
कांग्रेस की राजनीति विभाजनकारी
सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा इस क्षेत्र और प्रदेश की भावना को आहत किया है। उनकी राजनीति विभाजनकारी रही है और उनकी सोच सनातन संस्कृति के विरोध में रही है। जब-जब उत्तराखंड पर संकट आया, तब कांग्रेस ने केवल राजनीति की और लोगों को भ्रमित करने का प्रयास किया।