भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार शतक जड़ दिया है। नीतीश कुमार रेड्डी ने नाबाद 105 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैंम उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक मेलबर्न मैदान पर जड़ दिया है। और इस वक्त पर भारतीय टीम का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 358 रन हो गया है।
वाशिंगटन सुंदर और नीतीश रेड्डी ने संभाली भारतीय टीम की पारी
भारतीय टीम की बात की जाए तो भारतीय टीम जब आज बल्लेबाजी करने उतरी तो ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा कुछ खास नहीं करें सके और जल्दी आउट हो गए। लेकिन उसके बाद वाशिंगटन सुंदर और नीतीश रेड्डी के बीच 125 रनों की शानदार साझेदारी हुई जिसमें वाशिंगटन सुंदर ने 50 रन बनाए। जिस तरीके से उन्होंने बल्लेबाजी की है एक बार फिर से दिखा दिया है कि उनमें बड़े लेवल पर खेलने की क्षमता है।