More
    HomeHindi NewsBihar Newsनीतीश को शर्म नहीं आती.. मोदी तो नफरत फैला रहा.. जानें पटना...

    नीतीश को शर्म नहीं आती.. मोदी तो नफरत फैला रहा.. जानें पटना में किसने क्या कहा

    आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पटना में विपक्ष की महारैली को संबोधित करते हुए मोदी पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि जो फैसला बिहार करता है, वही पूरा देश करता है। उन्होंने कहा कि मोदी देशभर में नफरत फैला रहे हैं। उन्होंने पूछा जब किसी के मां-बाप चले जाते हैं, तो लोग अपने बाल और मूंछ मुंड़वाते हैं, लेकिन मोदी ने ऐसा क्यों नहीं किया। तेजस्वी जनता के बीच सक्रिय रहते हैं। उसने यहां के लोगों को रोजी-रोजगार दिया। लालू ने कहा कि बिहार में एक से बढक़र एक सूरमा पैदा हुए हैं। नीतीश पहली बार गए तो हमने गालीगलौज नहीं किया, बल्कि पलटूराम कहा। अब वे दूसरी बार मोदी की शरण में चले गए हैं। नीतीश कुमार को शर्म नहीं आती है। लालू ने दावा किया कि आने वाले चुनाव में भाजपा को नेस्तनाबूत कर देंगे।
    सबको धोखा देना यही आपकी गारंटी है
    पटना में जन विश्वास महारैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के राज्य में पिछले 3 सालों में 25 हजार लोग खुदकुशी कर चुके हैं, क्योंकि वहां नौकरी नहीं है, खाने के लिए अन्न नहीं है। इसके बाद भी प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं, मोदी की गारंटी। आपकी गारंटी क्या है सबको मालूम है। सबको धोखा देना यही आपकी गारंटी है।
    बिहार में तूफान यानि देश में बदलाव
    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश में जब भी बदलाव आता है, तो बिहार में तूफान शुरू होता है। यहां से तूफान बाकी प्रदेशों में जाता है। बिहार देश की राजनीति का नर्व सेंटर है। आज देश में विचारधारा की लड़ाई है। राहुल ने कहा कि एक तरफ नफरत, हिंसा, अहंकार और दूसरी तरफ मोहब्बत, भाईचारा है। अगर आप गठबंधन को समझना चाहते हो तो एक लाइन में समझा जा सकता है-हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलते हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments