Monday, July 1, 2024
HomeHindi NewsBihar Newsएक ही फ्लाइट में दिखे नीतीश-तेजस्वी.. क्या होगा खेला? जानें क्या बात...

एक ही फ्लाइट में दिखे नीतीश-तेजस्वी.. क्या होगा खेला? जानें क्या बात हुई?

बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की एक ही फ्लाइट से दिल्ली जाते हुए देखा गया। बाद में इसकी तस्वीर भी वायरल हुई। दोनों एक-दूसरे से बातचीत करते भी नजर आए। दोनों नेता आगे-पीछे की सीट पर बैठे हुए थे। कयास लगने लगे कि क्या दोनों फिर साथ आ सकते हैं। वैसे भी इंडिया गठबंधन ने नीतीश को डिप्टी पीएम बनाने का ऑफर दिया है। हालांकि नीतीश एनडीए की बैठक में शामिल हुए और तेजस्वी इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल हुए। बाद में तेजस्वी ने स्पष्ट किया कि दोनों में क्या बात हुई?
नीतीश ने आगे बुलाया
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम एक ही फ्लाइट में थे। बस सलाम-दुआ हुआ। मेरी सीट पीछे थी। बाद में उन्होंने मुझे आगे बुलाया। यह सब बातें समय पर की जाती हैं। यह सारी बातें बाहर नहीं बताई जाती हैं। तेजस्वी के बयान से स्पष्ट है कुछ न कुछ खिचड़ी जरूर पकी है। अब देखना होगा कि क्या खेला होगा और नीतीश एक फिर पलटी मारेंगे।
किंग मेकर हो तो कर दो ये काम
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए के पास नंबर हैं लेकिन हम चाहेंगे कि जिसकी सरकार बने, वह बिहार को लेकर विशेष ध्यान दे और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाए। हमारे मंत्रिमंडल ने 75 प्रतिशत के आरक्षण शेड्यूल-9 में डालने का प्रस्ताव रखा था। अगर नीतीश कुमार किंग मेकर के रूप में हैं तो वे बिहार के लिए इतना तो कर ही सकते हैं। पहली बार नरेंद्र मोदी का मैजिक खत्म हो चुका है, वे बहुमत से काफी दूर हैं, वे अपने दो बड़े सहयोगी के बिना नहीं चल सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments