श्रीलंका और इंग्लैंड की टीम के बीच ओवल के मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका की टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है। श्रीलंका की टीम ने इंग्लैंड की टीम को 8 विकेट से हराते हुए इंग्लैंड की सरजमीं पर 10 साल बाद टेस्ट मैच मैच में जीत दर्ज की है। आखिरी बार 2014 में श्रीलंका ने टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी और अब सीधा साल 2024 में जाकर श्रीलंका को जीत हासिल हुई है।
निशंका ने जमाया शानदार शतक, दिलाई श्रीलंका को ऐतिहासिक जीत
ओवल के मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका की टीम को चौथी पारी में जीत के लिए 219 रन बनाने थे। जवाब में निशंका के 124 रनों की बदौलत श्रीलंका ने लक्ष्य को दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। पथुम निशंका को शानदार पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। वहीं श्रीलंका के कमिण्डु मेंडिस और जो रूट को संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया।
श्रीलंका और इंग्लैंड की टीम के बीच खेले गए इस मुकाबले की अगर बात करें तो इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 325 रन बनाए थे। कप्तान ओली पोप ने 154 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम अपनी पहली पारी में 263 रन ही बना सकी थी। कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाए थे।
हालांकि दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 156 रन पर ही सिमट गई। लाहिरु कुमारा ने 4 और विश्वा फर्नांडो ने 3 विकेट लेकर श्रीलंका के जीत की नींव रख दी। इस तरह पहली पारी की बढ़त के आधार पर श्रीलंका को जीत के लिए 219 रनों का टार्गेट मिला।