More
    HomeHindi NewsCrimeबेअदबी के आरोप में निहंग सिख ने की युवक की हत्या.. पंजाब...

    बेअदबी के आरोप में निहंग सिख ने की युवक की हत्या.. पंजाब में यहां के है मामला

    बेअदबी के आरोप में पंजाब के कपूरथला में फगवाड़ा के गुरुद्वारे में एक निहंग सिख ने एक युवक की हत्या कर दी। इस मामले में कपूरथला एसएसपी वत्सला गुप्ता ने कहा कि सभी बातों का सत्यापन करने के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर किया गया है और शव बरामद कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments