More
    HomeHindi Newsबेंगलुरु टेस्ट मैच में इंडिया से काफी आगे निकली न्यूजीलैंड की टीम,...

    बेंगलुरु टेस्ट मैच में इंडिया से काफी आगे निकली न्यूजीलैंड की टीम, 299 की हो गई बढ़त

    भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस पहले टेस्ट मैच का तीसरे दिन का खेल जारी है और लंच तक न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 345 रन बना लिए हैं और भारतीय टीम के खिलाफ 299 रनों की बड़ी बढ़त भी हासिल कर ली है।

    न्यूजीलैंड ने इस सेशन में 31 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। शुरुआती पहले घंटे में भारतीय टीम ने डोमिनेट किया और न्यूजीलैंड के चार विकेट हासिल किये। लेकिन उसके बाद रचिन रविंद्र और टिम साऊदी ने तेजी से 112 रनों की साझेदारी करके टीम इंडिया को वापस से बैकफुट पर ढकेल दिया।रचिन रविन्द्र नाबाद 104 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं तो वही टिम साऊदी 49 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

    इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम को देखकर ऐसा लग रहा है कि अब यह मुकाबला टीम इंडिया के हाथ से निकलता जा रहा है। क्योंकि अब अगर इस मुकाबले में टीम इंडिया को वापसी करनी है तो दूसरी पारी में बेहद शानदार बल्लेबाजी करनी होगी और फिलहाल ऐसा होता हुआ काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments