न्यूजीलैंड और पापुआ न्यू गिनी की टीम के बीच खेले जा रहे t20 विश्व कप 2024 के मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने 7 विकेट से पापुआ न्यू गिनी की टीम को हराते हुए शानदार जीत दर्ज कर ली है। न्यूजीलैंड की टीम के सामने 79 रनों का लक्ष्य पापुआ न्यू गिनी की टीम ने रखा था, जवाब में न्यूजीलैंड के टीम ने 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
न्यूजीलैंड की टीम की ओर से डेविन कॉन्वे ने 35 रनों की पारी खेली। इसके अलावा केन विलियमसन ने 18 और मिचेल ने 19 रनों की पारी खेली। पापुआ न्यू गिनी की टीम की ओर से काबुआ मोरिया ने 2 विकेट हासिल किए। न्यूजीलैंड की टीम ने इस पूरे विश्व कप में बेहद खराब प्रदर्शन किया। पहले दो मुकाबले न्यूजीलैंड की टीम ने हारे और अंत के दो मुकाबले अपने नाम किये।