भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 24 रनों के भीतर एक विकेट गवा दिया है। और इस वक्त न्यूजीलैंड अभी भी भारत के स्कोर से दो रन पीछे है। आकाशदीप सिंह ने कप्तान टॉम लैथम को क्लीन बोल्ड करके भारत को पहली सफलता दिलाई है।
भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 263 रन बनाए और न्यूजीलैंड की टीम के ऊपर 26 रनों की बढ़त हासिल की है। जवाब में आकाशदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी अब तक की है। हालांकि भारतीय टीम को अगर इस मुकाबले में मजबूत पकड़ बनानी है तो न्यूजीलैंड की टीम को डेढ़ सौ रनों के भीतर रोकना होगा। क्योंकि इस पिच पर अगर 200 रन न्यूजीलैंड ने बना लिए तो भारतीय टीम के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है।