न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की टीम के बीच महिला t20 विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। और इस दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने वेस्टइंडीज की टीम को 8 रनों से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की है और महिला t20 विश्व कप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। जहां दक्षिण अफ्रीका की टीम से 20 अक्टूबर को दुबई में फाइनल होगा।
न्यू जीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए थे और 129 रनों की चुनौती वेस्टइंडीज की टीम के सामने रखी थी। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 120 रन ही बना सकी। वेस्ट इंडीज की टीम की ओर से डिएंड्रा डॉटिन ने सर्वाधिक 22 गेंद में 33 रनों की पारी खेली। वहीं न्यूजीलैंड की टीम की ओर से इडेन कार्सन ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 सफलता हासिल की।
न्यूजीलैंड की टीम की ओर से टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 33(31) रन जॉर्जिया प्लिमर के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया। सुजी बेट्स ने 26(28) रन का योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने एक चौका लगाया।
129 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 120 रन ही बना सकी। डॉटिन ने वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 22 गेंद में 3 छक्कों की मदद से 33 रन की पारी खेली। अफ़ी फ्लेचर ने 15 गेंद में एक चौके की मदद से 17 रन* और ज़ैदा जेम्स ने 8 गेंदों में 2 चौको की मदद से 14 रन बनाये। कप्तान मैथ्यूज ने 21 गेंद में 2 चौको की मदद से 15 रन बनाये। इडेन कार्सन को चार ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट लेने की वजह से वुमेंस प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।