भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच 16 अक्टूबर से होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें स्टार स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी की वापसी हो गई है। पहले टेस्ट मैच में केन विलियमसन का खेलना मुश्किल दिखाई दे रहा है और उनके बैकअप के तौर पर मार्क चैपमैन को टीम में शामिल कर लिया गया है।
टॉम लैथम करेंगे न्यूजीलैंड की टीम की कप्तानी
हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में टिम साऊदी ने न्यूजीलैंड की टीम की कप्तानी की थी। उस सीरीज में हार के बाद टिम साऊदी ने कप्तानी छोड़ दी और टॉम लैथम को न्यूजीलैंड की टीम का नया कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा लेग स्पिनर ईश सोढ़ी की वापसी इस दौरे के लिए करवाई गई है।
कुछ इस तरह की है टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम
टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल( पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेव, विल ओ’रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी ( दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउदी, केन विलियमसन, विल यंग।