न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच इस वक्त दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला टेस्ट मैच वेलिंगटन में खेला जा चुका है और वेलिंगटन टेस्ट में न्यूजीलैंड की टीम को करारी शिकस्त का भी सामना करना पड़ा है। इस सीरीज से पहले ही न्यूजीलैंड की टीम के स्टार तेज गेंदबाज नील वैगनर ने अचानक से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया जो कि सबके लिए हैरानी भरा फैसला था।
लेकिन अब न्यूजीलैंड की टीम के पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर ने एक बड़ा खुलासा नील वेगनर के रिटायरमेंट को लेकर किया है। रॉस टेलर ने कहा है कि नील वैगनर को रिटायरमेंट के लिए मजबूर किया गया।
टेलर ने नील वैगनर को लेकर कहा कि ” मुझे लग रहा है कि नील वैगनर को रिटायरमेंट के लिए मजबूर किया गया है।
आपको बता दें जब न्यूजीलैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया तो उसमें नील वेगनर का नाम नहीं था उसके बाद ही नील वैगनर ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया