पेरिस ओलंपिक 2024 में जैवलिन के कॉम्पिटीशन में अब भारत और पाकिस्तान की टक्कर देखने मिलेगी। क्योंकि भारत के नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम दोनों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है और अब फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच टक्कर देखने मिलेगी। 8 अगस्त को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
अरशद नदीम ने 86 मीटर दूर जैवलिन फेककर फाइनल में बनाई अपनी जगह
पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 86 मीटर दूर जैवलिन फेंक कर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है तो वहीं नीरज चोपड़ा भी क्वालीफाई कर चुके हैं और अब फाइनल में क्वालीफाई करने के बाद अरशद नदीम ने भारत के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को लेकर बड़ा बयान भी दिया है
अरशद नदीम ने नीरज को लेकर कहीं दिल जीतने वाली बात
अरशद नदीम ने नीरज चोपड़ा को लेकर कहा कि “पहली बात तो अच्छा लगता है कि साउथ एशिया से सिर्फ दो एथलीट मैं और नीरज भाई कम्पीट करते हैं.हम दोनों वर्ल्ड स्टेज पर काफी बेहतरीन कर रहे हैं.मैं उम्मीद करता हूं कि अपनी फॉर्म को जारी रखूं और देश का नाम रोशन करके दिखाऊं.जबकि नीरज भाई भी ऐसा ही करें. यही मेरी चाहत है कि हम दोनों दुनिया में चमके।