राज्यसभा में एनडीए का आंकड़ा 115 पहुंच गया है। 11 नए सदस्यों के निर्विरोध निर्वाचन के बाद ऐसा हुआ है। 9 सांसद भाजपा के, एक जेडीयू और एक एनसी (अजित पवार) के हैं। राज्यसभा में बहुमत का आंकड़ा 119 है। एनडीए को 6 मनोनीत सदस्यों का भी समर्थन प्राप्त है। बीजेपी के अकेले 96 सदस्य हो गए हैं, जो सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है।
राज्यसभा में एनडीए का आंकड़ा 115 पहुंचा.. बीजेपी 96 पर, इस तरह मिल गया बहुमत
RELATED ARTICLES


