More
    HomeHindi NewsEntertainment'टॉक्सिक' में नयनतारा का 'फर्स्ट लुक' जारी, जानें सिनेमाघरों में कब होने...

    ‘टॉक्सिक’ में नयनतारा का ‘फर्स्ट लुक’ जारी, जानें सिनेमाघरों में कब होने वाली है रिलीज

    कन्नड़ सुपरस्टार यश (KGF फेम) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टॉक्सिक: अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ (Toxic) को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मची हुई है। हाल ही में मेकर्स ने साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा का फिल्म से ‘फर्स्ट लुक’ जारी कर दिया है, जिसे देखकर फैंस के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता सातवें आसमान पर पहुंच गई है।

    नयनतारा का ‘गंगा’ अवतार

    फिल्म में नयनतारा ‘गंगा’ नामक एक सशक्त किरदार निभा रही हैं। जारी किए गए पोस्टर में नयनतारा का लुक काफी इंटेंस और ग्रेसफुल है। पोस्टर में वह पारंपरिक लेकिन एक रहस्यमयी आभा के साथ नजर आ रही हैं। उनकी आंखों में एक अलग तरह की गहराई दिख रही है, जो फिल्म के शीर्षक ‘टॉक्सिक’ के साथ न्याय करती नजर आती है। फैंस ने पोस्टर देखते ही इसे ‘फायर’ और ‘मास्टरपीस’ बताना शुरू कर दिया है। नयनतारा और यश को एक साथ बड़े पर्दे पर देखना दर्शकों के लिए किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं होगा।


    यश की ‘बहन’ या ‘लव इंटरेस्ट’?

    शुरुआती रिपोर्ट्स में यह कयास लगाए जा रहे थे कि नयनतारा फिल्म में यश की बहन की भूमिका निभा सकती हैं। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक उनके और यश के किरदारों के सटीक संबंध पर आधिकारिक मुहर नहीं लगाई है। फिल्म की कहानी 1950 और 1970 के दशक के गोवा के ड्रग और शराब माफिया के इर्द-गिर्द बुनी गई है।


    ‘टॉक्सिक’ के बारे में मुख्य जानकारी

    • इस फिल्म का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विनर गीतू मोहनदास कर रही हैं।
    • यश और नयनतारा के अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी के होने की भी खबरें हैं।
    • टॉक्सिक’ साल 2026 की सबसे बड़ी पैन-इंडिया फिल्मों में से एक मानी जा रही है। ‘टॉक्सिक’ 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
    • एक यूजर ने लिखा, “नयनतारा और यश का कॉम्बिनेशन बॉक्स ऑफिस पर आग लगा देगा।” वहीं दूसरे ने कमेंट किया, “यश की फिल्मों का स्वैग ही अलग होता है, गंगा का लुक कमाल है।”
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments