हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नतीजे अब से कुछ देर बाद आने लगेंगे। इसके साथ ही 10-11 बजे तक रुझानों में यह साफ होने लगेगा कि यहां किसकी सरकार बनती है। दोपहर तक स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी। अगर भाजपा जीती तो यह पहली बार होगा जब हरियाणा में कोई पार्टी हैट्रिक लगाएगी। वहीं अगर कांग्रेस यहां से जीतती है तो 10 वर्ष बाद कांग्रेस की सत्ता में वापसी होगी। वैसे यह जीत पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की होगी, क्योंकि ज्यादातर सीटों पर उनकी पसंद के ही उम्मीदवार हैं और उन्होंने हरियाणा में जी-जान से मेहनत की है।
ईवीएम को कोसेगी कांग्रेस
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि हम तीसरी बार हरियाणा में सरकार बना रहे हैं। हमने बिना क्षेत्रवाद के ईमानदारी से हरियाणा का काम किया है। लोग ये स्वीकार कर रहे हैं। कांग्रेस की झूठ की राजनीति अब और नहीं चलेगी। सीएम ने कहा कि इनके एनडीए में है, जब कुछ इनके पक्ष में नहीं दिखेगा तब ईवीएम को कोसेंगे।
हम 70 सीटें जीतेंगे : आदित्य सुरजेवाला
कैथल विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि पिछले एक साल से जब मैं कैथल की गलियों और मोहल्लों में जा रहा था, तो हर किसी के मन में एक ही बात थी-बदलाव। लोग पिछले 10 सालों से इस भ्रष्ट, नफरत भरी सरकार से तंग आ चुके थे। सुरजेवाला ने दावा किया कि एग्जिट पोल 60 सीटें दिखा रहे हैं, लेकिन मैं कह रहा हूं कि हम 70 सीटें जीतेंगे और कैथल सीट भी जीतेंगे।