भारतीय टीम के लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर कई तरह के खुलासे किये। उन्होंने तो यहां तक कह दिया की युवा खिलाड़ी विराट कोहली की इज्जत नहीं करते हैं और क्रिकेट फील्ड में विराट कोहली की इतनी रिस्पेक्ट भी नहीं है जितनी सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों की है।
अब इस पूरी लड़ाई के बीच में अचानक से उस शख्स की एंट्री हो गई है जिससे विराट कोहली ने आईपीएल 2023 में लड़ाई की थी। यानी नवीन उल्हक, और वहीं से यह पूरा मामला शुरू हुआ था और इसी मामले को लेकर अमित मिश्रा ने कई तरह के बयान भी दिए थे। लेकिन ऐसा लग रहा है कि नवीन उल हक ने अमित मिश्रा के ऊपर ही पलटवार कर दिया है।
लोग हमारी चीजों पर अब मसाला ढूंढते हैं:नवीन उल्हक
नवीन उल्हक इस वक्त मेजर क्रिकेट लीग खेल रहे हैं। उस लीग में नवीन ओलक से इसी को लेकर सवाल किया गया तो नवीन उल हक ने एक तरह से बड़ा बयान देते हुए कहा कि ” मैंने गिना नहीं है लेकिन मुझसे कई बार उस मामले को लेकर सवाल किया गया है. और मैं स्पष्ट कर चुका हूं कि वो एक हीट ऑफ द मोमेंट में हुआ था, कुछ भी निजी नहीं था,मैंने और विराट कोहली ने इसे भुला दिया था और वर्ल्ड कप के दौरान हमने इसे खत्म कर दिया था। लेकिन आजकल सोशल मीडिया में ऐसा है कि इसे तब तक इस्तेमाल किया जाएगा जब तक इसमें कुछ मसाला ना निकल जाए।