न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच वेलिंगटन के मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड की टीम को 172 रनों के अंतर से हरा दिया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज नेथन लियोन ने दूसरी पारी में 6 विकेट हासिल किये। कुल मिलाकर इस मुकाबले में नैथन लॉयन ने 10 विकेट हासिल किये।
लायन ने की मुरली और वार्न के इस रिकॉर्ड की बराबरी
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा देश में पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने के मामले में लियोन संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड नौंवा देश है, जहां उन्होंने पारी में 5 विकेट लिए हैं। इससे पहले नैथन लियोन ने श्रीलंका, वेस्टइंडीज, भारत, ऑस्ट्रेलिया,साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, इंग्लैंड और पाकिस्तान में यह कारनामा किया था। इस लिस्ट में उन्होंने मुथैया मुरलीधरन औऱ शेन वॉर्न की बराबरी की।


