More
    HomeHindi Newsवोटिंग से पहले सपा से अलग हुए नारद राय.. अखिलेश पर लगाए...

    वोटिंग से पहले सपा से अलग हुए नारद राय.. अखिलेश पर लगाए ये आरोप

    लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 1 जून को पूर्वांचल में मतदान होना है। लेकिन इससे पहले समाजवादी पार्टी को झटका लगा है। बलिया से सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नारद राय सपा को झटका देने का ऐलान कर चुके हैं। उन्होंने एक्स पर गृहमंत्री अमित शाह के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि दुनिया में भारत का डंका बजाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री, राजनीति के चाणक्य अमित शाह के संकल्प की समाज के अंतिम पंक्ति में बसे गऱीब को मज़बूत करने वाली सोच और राष्ट्रवादी विचारधारा को मज़बूत करूँगा। उन्होंने अंत में लिखा जय जय श्री राम।

    नेताजी ने खून के आंसू बहाए थे

    पूर्व सपा नेता नारद राय ने भाजपा में शामिल होने पर कहा कि नेता जी (मुलायम सिंह यादव) के कमजोर होने के बाद उन्हें अपमानित किया गया। मैं इसका लगातार विरोध करता रहा। नेताजी ने खून के आंसू बहाए, जब उन्हें अध्यक्ष के पद से हटाया गया था। अखिलेश यादव लोगों से कहते थे कि उनके और नेताजी के बीच दूरी नारद राय ने बनाई। 2022 में अखिलेश यादव ने टिकट दी और मैं चुनाव न जीत पाऊं इसका भी इंतजाम कर दिया। सपा के मंच पर हम न जाएं, इसका प्रबंध किया गया। सभा में मेरा नाम तक नहीं लिया जाता था। अगर अखिलेश यादव मुझसे इतनी दूरी बनाकर रखना चाहते हैं तो मैंने भी उनसे दूर होने का संकल्प ले लिया है। मैं भाजपा और केंद्रीय गृह मंत्री का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे रातों-रात सम्मान दिया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव, नेताजी के करीबी लोगों को अपमानित करते हैं तो मैं आपके साथ हूं। नारद 29 मई को अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments