इंग्लैंड और नामीबिया की टीम के बीच t20 विश्व कप 2024 का अहम मुकाबला एंटिगा के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में नामीबिया की टीम के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। यह मुकाबला बारिश की वजह से 11- 11 ओवरों का खेला जाना है और इस मुकाबले में इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करेगा।
इंग्लैंड की टीम की बात की जाए तो इंग्लैंड की टीम के लिए आज का मुकाबला जीतना बेहद अहम है। अगर इंग्लैंड की टीम आज का मुकाबला हार जाती है तो फिर इंग्लैंड की टीम के ऊपर विश्व कप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगेगा। ऐसे में इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले में पूरी जान लगाना चाहेगी।
वहीं दूसरी ओर नामीबिया की टीम की बात की जाए तो नामीबिया पहले ही t20 विश्व कप से बाहर हो चुकी है लेकिन इंग्लैंड की टीम का खेल खराब जरूर कर सकती है। और नामीबिया एक बेहतरीन टीम भी है।