भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने अनोखे अंदाज में नववर्ष की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि रोमन देवता जेनस के नाम पर आधारित, 1582 में पोप ग्रेगोरी 13वें द्वारा संशोधित और अंग्रेजों द्वारा 1752 अंगीकृत 1 जनवरी ग्रेगोरियन कैलेंडर के पहले दिन की आप सबको बधाई। पीसी में उनके साथ बैठीं शाजिया इल्मी मुस्कुराती नजर आईं।
रोमन देवता जेनस के नाम पर, पोप ग्रेगोरी द्वारा संशोधित.. भाजपा की अनोखे अंदाज में शुभकामनाएं
RELATED ARTICLES