अर्जुन कपूर काफी दिनों बाद फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। वे भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह के साथ मेरे हसबैंड की बीवी फिल्म लेकर आए हैं। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ये कोई खास कमाल नहीं कर पा रही है। फिल्म ने शनिवार तक कुल 3.15 करोड़ रुपये कमाए हैं। विक्की कौशल की फि़ल्म छावा के कलेक्शन के मामले में ये फिल्म काफी पीछे नजर आ रही है। मेरे हसबैंड की बीवी ने दूसरे दिन 1.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। रोमांटिक कॉमेडी फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी ने पहले दिन 1.5 करोड़ रुपये की मामूली ओपनिंग की थी। दूसरे दिन कलेक्शन थोड़ा बढ़ा, लेकिन उतना भी नहीं रहा कि मेकर्स खुश हो सकें। अगर यही हाल रहा तो फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी चमक खो देगी।
छावा के आगे नहीं टिक पाई मेरे हसबैंड की बीवी
मुदस्सर अजीज के डायरेक्शन में बनी यह फि़ल्म छावा से भिड़ रही है, जो अपने दूसरे हफ्ते में भी हावी है। शनिवार को दावा ने लगभग 44 करोड़ रुपये कमाए हैं। ऐसे में इस हिट फिल्म का खामियाजा अर्जुन कपूर की फिल्म को उठाना पड़ रहा है। मेरे हसबैंड की बीवी फिल्म का बजट करीब 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
लव ट्राएंगल पर है फिल्म
फिल्म में अर्जुन कपूर अंकुर चड्ढा का किरदार निभा रहे हैं, जो अपनी पत्नी (भूमि पेडनेकर) और गर्लफ्रेंड (रकुल प्रीत सिंह) के साथ लव ट्राएंगल में फंसा हुआ है। जैसे-जैसे फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है, इसमें कॉमेडी का तडक़ा भी बढ़ता जाता है। फिल्म में हर्ष गुजराल भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।