भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच 19 सितंबर से चेन्नई के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। चेन्नई के मैदान पर इस वक्त दोनों टीमें जमकर पसीना बहा रही है। और बांग्लादेश की टीम का आत्मविश्वास इस वजह से भी बड़ा हुआ है क्योंकि बांग्लादेश की टीम हाल ही में पाकिस्तान की टीम को उन्हीं के घर पर हराकर आ रही है। लेकिन भारत को टक्कर लेना बांग्लादेश के लिए आसान नहीं होने वाला है।
लेकिन इस आर्टिकल में हम बांग्लादेश की टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक मुशफिकुर रहीम के बारे में बात करने जा रहे हैं मुशफिकुर रहीम के पास इस चेन्नई टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम के लिए एक अलग ही रिकॉर्ड बनाने का मौका रहेगा
बांग्लादेश की टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं रहीम
बांग्लादेश की टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम भारत के खिलाफ अगर इस मैच में 9 रन बना लेते हैं तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। फिलहाल इस मामले में पहले नंबर पर तमीम इकबाल हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 387 मैच की 448 पारियों में 15192 रन बनाए हैं।वहीं मुशफिकुर रहीम ने अभी तक खेले गए 463 मैच की 512 पारियों में 15184 रन बनाए हैं।