मुंबई की टीम के स्टार बल्लेबाज और सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान का कल शाम आजमगढ़ से लखनऊ आते हुए कार एक्सीडेंट हो गया है। सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान अपनी फॉर्च्यूनर कार से आजमगढ़ से लखनऊ ईरानी कप खेलने के लिए आ रहे थे तभी उनका एक्सीडेंट हो गया है इस वक्त उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर है और उन्हें खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार स्टार बल्लेबाज मुशीर खान ने मुंबई टीम के साथ लखनऊ का दौरा नहीं किया था। इसकी बजाय वो अपने पिता के साथ आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे और इस दौरान सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। मुशीर और उनके पिता के अलावा इस कार में कुछ और भी लोग थे।
आपको बता दे ईरानी कप खेलने के लिए मुंबई की टीम कल देर शाम लखनऊ पहुंच गई है। 1 से 5 अक्टूबर के बीच मुंबई और रेस्ट आफ इंडिया की टीम के बीच ईरानी कप का मुकाबला खेला जाना है यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। और अब इस मुकाबले में मुशीर खान खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे क्योंकि तकरीबन 16 हफ्ते के लिए उन्हें आराम की सलाह दी गई है।