More
    HomeHindi Newsमुंबई इंडियंस को घर में मिली हार.. तिलक वर्मा पर आया हार्दिक...

    मुंबई इंडियंस को घर में मिली हार.. तिलक वर्मा पर आया हार्दिक का बयान

    आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों अपने घर में हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी ने वानखेड़े में 12 रन से जीत दर्ज की। इस हार के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक नाखुश दिखे। तिलक वर्मा को पिछले मैच में रिटायर्ड आउट कराने के फैसले को लेकर हार्दिक ने कहा कि बहुत से लोगों ने बहुत कुछ कहा, लेकिन कोई ये नहीं जानता कि तिलक के अंगुली में चोट लगी थी। इस वजह से कोच महेला जयवर्धने ने यह फैसला लिया था।

    हार्दिक ने कहा कि तिलक ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की। पिछले मैच में बहुत कुछ हुआ था और लोगों ने उसको लेकर बहुत सारी बातें बनाईं। लोग यह नहीं जानते कि उन्हें अंगुली पर एक तेज गेंद लगी थी और उन्हें रिटायर्ड आउट करना एक रणनीतिक चाल थी, क्योंकि उनके अंगुली में जो दर्द था। ऐसे में कोच को लगा कि कोई नया ही मैदान पर जाए और उस काम को अंजाम दे। यही सही विकल्प होगा। हालांकि, इस मैच में तिलक ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। नमन धीर को नंबर तीन की जगह लोअर ऑर्डर में भेजने पर उन्होंने कहा कि हमारी टीम की रीढ़ नमन हमेशा से निचले क्रम में बल्लेबाजी कर रहे थे। यह सिर्फ इतना है कि पिछले मैच में रोहित उपलब्ध नहीं थे। इसलिए हमें किसी को ऊपर भेजना पड़ा। नमन काफी टैलेंटेड हैं। वह ऊपरी क्रम में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं और डेथ में भी खेल सकते हैं। जब रोहित वापस आ गए, तो हम जानते थे कि नमन को नीचे आना होगा।

    ऐसा रहा मैच का हाल

    आरसीबी ने विराट कोहली (67) और पाटीदार (64) के तूफानी अर्धशतकों की बदौलत पांच विकेट पर 221 रन बनाने के बाद मुंबई इंडियंस को नौ विकेट पर 209 रन पर रोक दिया। आरसीबी ने एमआई के खिलाफ 2015 के बाद पहली बार जीत दर्ज की। मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने 29 गेंद में 56, जबकि हार्दिक पांड्या ने 15 गेंद में 42 रन की पारी खेली। आरसीबी के लिए क्रुणाल पांड्या ने चार, जबकि यश दयाल, जोश हेजलवुड ने दो-दो विकेट लिए।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments