More
    HomeHindi NewsBusinessमुकेश अम्बानी की कंपनी ने मचाया भौकाल,एक दिन में की 1020000000000 रुपयों...

    मुकेश अम्बानी की कंपनी ने मचाया भौकाल,एक दिन में की 1020000000000 रुपयों की कमाई

    देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अम्बानी की कंपनी ने बाजार में भौकाल मचा दिया है। मार्केट कैप के हिसाब से देश की नंबर 1 कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर्स में बड़ी तेजी देखने को मिली इस तेजी के साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 19.50 लाख करोड रुपये के पार हो गया है

    एक दिन में इतना बढ़ा मार्किट कैप

    कारोबार के अंत में RII. के शेयर 6.80 फीसदी चढ़कर 2.890.10 रुपये पर बंद हुआ वहीं इंट्राडे में इसने 2,905 रुपये के रिकॉर्ड हाई को भी छुआ। स्टॉक का 52वीक लो 2,180 रुपये है. पिछले एक महीने में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर करीब 11.58 फीसदी चढ़ा है. आज की तेजी से RIL का 1.20 लाख करोड़ (1020000000000 रुपये) का मार्केट कैप बढ़ा, यानी एक दिन में मुकेश अंबानी की इस कंपनी का मार्केट कैप 1.20 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है.

    निवेशकों को बड़ा मुनाफा

    बता दें, मार्केट की इस शानदार तेजी में BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 6.06 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, यानी निवेशकों की पूंजी एक ही दिन में करीब 6.06 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है. इसमें से अकेले RIL का मार्केट कैप 1.20 लाख करोड़ बढ़ा है, जो कि 20 फीसदी हिस्सा है.

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments