More
    HomeHindi NewsBusinessमुकेश अम्बानी और इस कंपनी की होगी बड़ी डील,शेयर्स ने पकड़ी जोरदार...

    मुकेश अम्बानी और इस कंपनी की होगी बड़ी डील,शेयर्स ने पकड़ी जोरदार रफ़्तार

    मुकेश अम्बानी के नेतृत्व वाली रिलायंस लगातार बाजार में फैसले लेते रहती है। अब मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज एक और अमेरिकी मीडिया ग्रुप के भारतीय कारोबार का अधिग्रहण कर सकती है। दरअसल, अमेरिका के मीडिया ग्रुप पैरामाउंट ग्लोबल ने भारत में अपनी मीडिया ज्वाइंट वेंचर की हिस्सेदारी बेचने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज से बात की है। यह बातचीत अभी शुरुआती स्टेज में है। ऐसा अनुमान है कि हिस्सेदारी बिक्री से पैरामाउंट ग्लोबल को 550 मिलियन डॉलर तक की आय हो सकती है। इस रकम का इस्तेमाल कंपनी कर्ज कटौती के लिए कर सकती है।

    भारतीय बाजार में है लिस्टेड

    बता दें कि पैरामाउंट ग्लोबल ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के Viacom18 के ज्वाइंट वेंचर के साथ मिलकर भारतीय मीडिया इंडस्ट्री में सक्रिय है। इस ज्वाइंट वेंचर की कंपनी भारत के शेयर बाजार में NETWORK18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के नाम से लिस्टेड है।

    शेयर्स ने पकड़ी रफ़्तार

    पैरामाउंट की हिस्सेदारी बिक्री को लेकर ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के बाद NETWORK18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा और यह 94.90 रुपये तक पहुंच गया। शेयर की पिछली क्लोजिंग 90.40 रुपये की थी। यह शेयर 19 जनवरी 2024 को 136.20 रुपये के 52 वीक हाई को टच किया था।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments