More
    HomeHindi NewsCrimeMP: जबलपुर में बेजुबान डॉग के साथ क्रूरता, शख्स बोला-50 रुपये में...

    MP: जबलपुर में बेजुबान डॉग के साथ क्रूरता, शख्स बोला-50 रुपये में थाने से छूट जाऊंगा,सोशल मीडिया में मचा हंगामा

    मध्य प्रदेश के जबलपुर में हैवानियत अब इंसानियत को भी शर्मसार करने लगी है । अपराधों की घनी बस्ती बनते जा रहे इस शहर में आम जनता तो बेबस है ही लेकिन अब बेजुबानों पर भी अत्याचार का सिलसिला शुरू हो गया है।

    सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

    दरअसल बीती रात जबलपुर में एक बेजुबान स्ट्रीट डॉग के साथ बर्बरता और क्रूरता का मामला सामने आया है। इस मामले ने हर किसी की रूह कंपा दी है। वही यह वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है और बेजुबानों की परवाह करने वाले लोगो और सामाजिक संगठनों का गुस्सा भी जमकर फूट रहा है।

    स्ट्रीट डॉग की पिटाई,रस्सी से लटकाया

    सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है यह वीडियो नचिकेता स्कूल के पीछे 90 क्वार्टर का बताया जा रहा है। वीडियो में दी गई जानकारी के मुताबिक 22 अप्रैल की रात करीब 10:00 बजे एक युवक ने बिना किसी वजह के एक बेजुबान डॉग कीपीट-पीट कर बर्बरता के साथ हत्या कर दी। सोशल मीडिया में युवको के द्वारा दी गई जानकारी मैं बताया गया कि हैवानियत दिखाने वाले इस शख्स ने डॉग को एक रस्सी में बांधा और उसे उठाकर नाले में फेंक दिया।युवको का यह भी कहना है कि फेंकने के बाद यह भी नहीं पता कि वह डॉग जिन्दा है या नहीं।

    जाओ जाकर रिपोर्ट लिखवा दो ₹50 में थाने से छूट जाऊंगा

    मासूम और बेजुबान डॉग के साथ हैवानियत करने वाला यह शख्स कानून की भी परवाह नहीं करता है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि जब कुछ युवकों ने इस शख्स को बेजुबान जानवरों पर अत्याचार के खिलाफ अधिनियम की जानकारी दी और इलाज करवाने की बात की तो यह है गाली गलौज पर उतर आया। यहां तक कि यह शख्स कानून व्यवस्था से इतना बेखौफ है कि इसने खुलेआम कह दिया कि जाकर थाने में रिपोर्ट लिखवा दो या मैं खुद थाना प्रभारी से बात कर लूं मैं 50 रूपये में छूट जाऊंगा।

    सोशल मीडिया से उठाई आवाज

    ऐसे में बेजुबान जानवरों की परवाह करने वाले कुछ युवकों ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और इस मसले को जिम्मेदार अधिकारियों तक पहुंचाने की कोशिश की है। सोशल मीडिया पर मामले को लेकर शख्स के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments