More
    HomeHindi NewsCrimeमां और प्रेमी ने की मासूम बेटी की हत्या, पेट पर बैठ...

    मां और प्रेमी ने की मासूम बेटी की हत्या, पेट पर बैठ दबाया गला, नाक से बहा खून; शव के सामने की पार्टी

    उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी छह साल की मासूम बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद मां और उसके प्रेमी ने 36 घंटे तक शव को घर में छिपाए रखा और इस दौरान शव के सामने ही पार्टी भी की।

    यह खौफनाक मामला लखनऊ का है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी मां रोशनी खान ने अपने प्रेमी उदित जायसवाल के साथ मिलकर अपनी छह साल की बेटी सोना की हत्या की। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि उदित जायसवाल ने मासूम बच्ची के पेट पर बैठकर उसका गला दबाया, जिससे उसकी नाक से खून बहने लगा और दम घुटने से उसकी मौत हो गई।

    हत्या के बाद, दोनों ने शव को घर में छिपा दिया और किसी को भनक न लगे, इसके लिए सामान्य तरीके से व्यवहार करते रहे। हैवानियत की हद तो तब पार हो गई, जब उन्होंने उसी घर में शव के सामने बैठकर पार्टी की। जब शिफा का पिता शाहरुख घर आया, तो आरोपी रोशनी ने उसे फंसाने के लिए खुद ही पुलिस बुला ली और कहानी गढ़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सघन पूछताछ में पूरा मामला खुल गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि रोशनी की उसके पति से पिछले दो साल से अनबन है। रोशनी प्रेमी के साथ लिव-इन में रह रही है। सोमवार रात को शाहरूख बेटी से मिलने आया था। इसी दौरान पति पत्नी में विवाद हो गया। झगड़े के बाद शाहरूख चला गया। 

    पुलिस ने रोशनी खान और उदित जायसवाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इस जघन्य अपराध ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और अन्य पहलुओं को भी खंगाल रही है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments