More
    HomeHindi NewsDelhi Newsदिल्ली में 50 हजार से ज्यादा फ्लैट तैयार.. मालीवाल ने पूछा-क्यों नहीं...

    दिल्ली में 50 हजार से ज्यादा फ्लैट तैयार.. मालीवाल ने पूछा-क्यों नहीं बांट रहे केजरीवाल

    आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक वीडियो जारी किया है। उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरवाल पर कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 50,000+ शानदार फ्लैट झुग्गी वालों के लिए बनकर तैयार हुए हैं। केंद्र सरकार-दिल्ली सरकार की भागीदारी से जेएनएनयूआरएम स्कीम में गरीब लोगों को फ्लैट मिलने थे। मालीवाल ने आरोप लगाया कि केजरीवाल चाहते थे कि इस स्कीम का प्रचार उनके नाम से हो और योजना को मुख्यमंत्री आवास योजना नाम देकर फ्लैट बांटे जाएं। उनकी प्रचार की भूख के चलते ये सब फ्लैट दिल्ली सरकार ने कभी गऱीबों को आवंटित ही नहीं किए और आज खंडहर हो गये हैं।

    सरकार के हज़ारों करोड़ रुपये बर्बाद

    स्वाति मालीवाल ने कहा कि सरकार के हज़ारों करोड़ रुपये बर्बाद हो गए। झुग्गी वालों को उनके हक़ के घर नहीं मिले। आज झुग्गी वाले नर्क की जिंदगी जी रहे हैं। न सडक़-नाली-सीवर-गंदे पानी की मुश्किलों के बीच जिंदगी कट रही है। ये केजरीवाल की गरीब विरोधी मानसिकता नहीं तो और क्या है? गौरतलब है कि केजरीवाल से खटपट के बाद मालीवाल लगातार उन पर हमलावर हैं और कई मुद्दों पर घेर रही हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments