More
    HomeHindi Newsमहाकुंभ में 16000 से अधिक ट्रेनें चलाईं.. रेल मंत्री बोले-इतने करोड़ श्रद्धालुओं...

    महाकुंभ में 16000 से अधिक ट्रेनें चलाईं.. रेल मंत्री बोले-इतने करोड़ श्रद्धालुओं को पहुंचाया

    रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जंक्शन पहुंचे और रेलवे स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने महाकुंभ में रेलवे की व्यवस्थाओं को सराहा और सबका धन्यवाद दिया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करना चाहता हूं जिनके नेतृत्व में इतना भव्य आयोजन हुआ। रेल मंत्री ने कहा कि सबके सहयोग से रेलवे ने घनिष्ठ समन्वय के साथ काम किया। इस दौरान 16 हजार से अधिक ट्रेनें चलाई गईं। करीब 4 से 5 करोड़ श्रद्धालुओं को हम संगम में महाकुंभ के दर्शन के लिए ला पाए। रेलवे के सभी विभागों का समन्वय बहुत अच्छा रहा।

    रखरखाव की कोई समस्या नहीं आने दी

    अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस पूरे 45 दिनों के महायोजन में रखरखाव की कोई समस्या नहीं आने दी गई और प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में विशेष ध्यान रखा गया कि सब जगह श्रद्धालुओं को भीड़ की तरह ना समझकर उनकी श्रद्धा को समझा जाए। रेल मंत्री ने दावा किया कि विभिन्न सरकारों और रेलवे का जो आपसी समन्वय रहा उससे भी बहुत लाभ मिला। हम सभी व्यवस्थाओं का विश्लेषण करेंगे और रेलवे के जो संचालन मैनुअल हैं, उसमें स्थायी परिवर्तन लाने की भी व्यवस्था की जाएगी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments