More
    HomeHindi Newsउत्तराखंड से आकर मोहन भागवत ने डाला वोट.. बारामती सीट पर यह...

    उत्तराखंड से आकर मोहन भागवत ने डाला वोट.. बारामती सीट पर यह बोले अजित पवार

    आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। भागवत ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान करना नागरिक का कर्तव्य है। हर नागरिक को यह कर्तव्य निभाना चाहिए। मैं उत्तराखंड में था, लेकिन कल रात मैं अपना वोट डालने के लिए यहाँ आया। सभी को मतदान करना चाहिए। वहीं महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने कहा कि हमारा देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। यह हर नागरिक का मूल कर्तव्य है कि चुनावों में वे मतदान केंद्रों पर जाएं और वोट दें। अपने घर पर बैठकर इंतजार न करें। अपने सुविधाजनक समय पर आएं और वोट दें।

    सुले और पटोल के ऑडियो क्लिप की होगी जांच

    महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बारामती विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी उम्मीदवार अजित पवार ने वोट डालने के बाद कहा कि लोकसभा के चुनाव के समय भी हमारे ही परिवार के दो लोग एक दूसरे के खिलाफ खड़े थे। वो चुनाव सबने देखा है। इस बार भी ऐसा ही हुआ है। मुझे विश्वास है कि बारामती के लोग मुझे जीत दिलाएंगे। सुप्रिया सुले और नाना पटोले पर लगे आरोपों पर अजित पवार ने कहा कि उनका जो ऑडियो क्लिप दिखा रहे हैं, मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि मैंने उन दोनों के साथ काम किया है। उनमें से एक मेरी बहन है और दूसरे के साथ मैंने बहुत काम किया है। ऑडियो क्लिप में उन्हीं की आवाज है, मैं उनके लहजे से बता सकता हूं। जांच के बाद चीजें स्पष्ट जो जाएंगी।

    उद्धव और राउत की पार्टी का कट जिहाद

    मुंबई भाजपा अध्यक्ष और बांद्रा पश्चिम विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार आशीष शेलार ने कहा कि आप आइए प्रथम कर्तव्य कीजिए, बड़े पैमाने पर वोट करें और अपने विभाग, अपने राज्य और शहर की विकास की गंगा में शामिल हो जाएं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर लगे कैश बांटने के आरोप पर उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे की पार्टी और संजय राउत की पार्टी का कट जिहाद है। इनकी पार्टी जाति की भाषा बोलकर कट गई। लोगों ने भी उन्हें कट कर दिया और उनकी भाषा को सुनकर भी लोग उनसे कटने लगे हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments