More
    HomeHindi Newsकमिंस की दरियादिली पर मोहम्मद कैफ ने उठाए सवाल

    कमिंस की दरियादिली पर मोहम्मद कैफ ने उठाए सवाल

    सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बीच खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को बड़ी आसानी से हरा दिया है। इस मुकाबले में चेन्नई ने 166 रनों का लक्ष्य सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के सामने रखा था। जवाब में चार विकेट के नुकसान पर ही जरूरी रन हैदराबाद की टीम ने बना दिए।

    लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स जब बल्लेबाजी कर रही थी तब उस पारी के दौरान कमिंस की एक दरियादिली चर्चा का विषय बन गई है। अब इस दरियादिली पर भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी सवाल उठा दिए हैं।

    क्या है पूरा मामला

    दरअसल चेन्नई की पारी के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज रविंद्र जडेजा के खिलाफ उन्होंने फील्ड में बाधा डालने (Obstructing the field) की अपील करने के कुछ देर बाद ही अपनी ये अपील वापस ले ली। ये घटना भुवनेश्वर कुमार द्वारा फेंके गए 19वें ओवर की चौथी गेंद पर हुई जब जडेजा ने उनकी यॉर्कर गेंद को सीधा उनके हाथों में खेल दिया। बल्लेबाज को क्रीज से बाहर देखकर, भुवनेश्वर ने स्टंप्स पर हिट करने की कोशिश की लेकिन जडेजा जो पॉपिंग क्रीज के अंदर वापस जाने की कोशिश कर रहे थे, थ्रो के रास्ते में आ गए और गेंद उनके जा लगी।

    इसके बाद अंपायर ने तीसरे अंपायर को रेफर करने को कहा। इसके बाद कप्तान पैट कमिंस ने अपनी अपील को वापस ले लिया। पैट कमिंस की इस दरियादिली को कई लोग खेल भावना बता रहे हैं तो कई कह रहे हैं कि यह उनका चालाकी भरा फैसला था क्योंकि जडेजा तेजी से नहीं खेल पा रहे थे।

    मोहम्मद कैफ ने उठाए इस फैसले पर सवाल

    मोहम्मद कैफ ने अपने ट्वीट में लिखा है कि क्या कमिंस की ये चाल थी कि स्ट्रगलिंग जडेजा को आउट नहीं करना है। क्या कमिंस ऐसा तब भी करते जब विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे होते?

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments