More
    HomeHindi Newsअमेरिका के मिशन पर रवाना होंगे मोदी.. डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात होगी...

    अमेरिका के मिशन पर रवाना होंगे मोदी.. डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात होगी खास

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। वे 12 फरवरी से अमेरिका की यात्रा करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने के बाद मोदी उनसे पहली बार मिलेंगे। इसके साथ ही उनसे दोनों देशों के हितों के लिए व्यापक चर्चा करेंगे। ट्रंप के 20 जनवरी को दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद यह मोदी की वाशिंगटन की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। उनकी यह पहली यात्रा भारत-अमेरिका संबंधों के रणनीतिक लिहाज से बेहद खास है। वे ट्रंप से व्यक्तिगत रूप से मिलने वाले पहले विदेशी नेताओं में से एक होंगे।

    फ्रांस की यात्रा भी करेंगे मोदी, एआई एक्शन समिट में भाग लेंगे

    प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा के बाद होगी। पीएम नरेंद्र मोदी फ्रांस में 10-11 फरवरी को ग्रैंड पैलेस में एआई एक्शन समिट में भाग लेंगे। फ्रांसीसी सरकार की तरफ से आयोजित इस शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेता, व्यावसायिक अधिकारी, शिक्षाविद और नागरिक समाज के सदस्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में प्रगति और रेगुलेशन पर चर्चा करने के लिए एक साथ आएंगे।

    रक्षा सहयोग और व्यापार पर होगा फोकस

    पीएम मोदी की ट्रंप से व्यापार, रक्षा सहयोग और क्षेत्रीय सुरक्षा, विशेष रूप से हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर चर्चा केंद्रित रहने की उम्मीद है। शपथ ग्रहण के बाद पीएम मोदी ने 27 जनवरी को उनसे फोन पर बात की थी। इस दौरान व्यापार, ऊर्जा और रक्षा सहयोग पर जोर देते हुए विश्वसनीय साझेदारी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की थी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने तब ट्रंप को प्रधानमंत्री मोदी का पत्र भी सौंपा था।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments