प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जैसा कि कल की मन की बात में बताया था कि मैं मोटापे के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने और भोजन में खाद्य तेल की खपत को कम करने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए निम्नलिखित लोगों को नामांकित करना चाहता हूँ। मैं उनसे यह भी अनुरोध करता हूँ कि वे प्रत्येक 10 लोगों को नामांकित करें ताकि हमारा आंदोलन और बड़ा हो।
इन्हें सौंपा जागरूकता का जिम्मा
मोदी ने उद्योगपति आनंद महिंद्रा, भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ, मनु भाकर, सैखोम मीराबाई चानू, मोहनलाल, नंदन निलेकणि, उमर अब्दुल्ला, एक्टर माधव, श्रेया घोषााल और श्रीमती सुधा मूर्ति को जागरूकता का जिम्मा सौंपा है। साथ ही उन्होंने इंडिया फिटर एंड हैल्दी का नारा भी दिया है।
मोटापे पर यह बोले थे मोदी
मन की बात कार्यक्रम के 119वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिट और स्वस्थ राष्ट्र बनने के लिए हमें मोटापे की समस्या से निपटना ही होगा। एक अध्ययन के मुताबिक आज हर आठ में से एक व्यक्ति मोटापे की समस्या से परेशान है। खाने में तेल का कम उपयोग और मोटापे से निपटना यह केवल व्यक्तिगत पसंद नहीं है, बल्कि परिवार के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी है। पीएम ने कहा कि खान-पान में तेल का अधिक इस्तेमाल दिल की बीमारी, मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी ढेर सारी बीमारियों की वजह बन सकता है।