More
    HomeHindi NewsBihar Newsमोदी बोले-मैदान के बाहर जाकर गिरोगे.. प्रियंका ने कहा-अच्छा प्रदर्शन करेंगे

    मोदी बोले-मैदान के बाहर जाकर गिरोगे.. प्रियंका ने कहा-अच्छा प्रदर्शन करेंगे

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उप्र में कई चुनावी रैलियां कीं। इन रैलियों में उन्होंने राम मंदिर का मुद्दा उठाया तो माफिया का जिक्र भी किया। उन्होंने सपा और कांग्रेस को निशाने पर रखा। वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा ने पंजाब से विपक्ष पर निशाना साधा और बेहतर प्रदर्शन का दावा किया।

    इंडी वालों पर होगा पूर्वांचल का प्रहार : मोदी

    उत्तर प्रदेश के बांसगांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि छठवें चरण के मतदान ने इंडी गठबंधन के छक्के छुड़ा दिए हैं, अब सातवें चरण में इंडी वालों पर पूर्वांचल का प्रहार होगा और पूर्वांचल का प्रहार जिस पर हुआ, वो मैदान से बाहर जाकर गिरता है। मोदी ने कहा कि आपका उत्साह एक बात कह रहा है कि फिर एक बार मोदी की सरकार और फिर एक बार 400 पार। 4 जून भारत का भविष्य तय करनी जा रही है। 4 जून को देश एक नई उड़ान के लिए पंख फैलाएगा।

    जनता भाजपा की राजनीति से ऊब चुकी : प्रियंका

    पंजाब के पटियाला में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि मुझे यहां अच्छा माहौल लग रहा है और मुझे लगता है कि हम यहां अच्छा प्रदर्शन करेंगे। जनता अब भाजपा की राजनीति से ऊब चुकी है और कांग्रेस पार्टी को समझ रही है कि हमारे नेता ईमानदारी से काम करना चाहते हैं।

    बिहार में शाह का वार, राजद का पलटवार

    बिहार के कैमूर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि पाकिस्तान के पास एटम बम है, उससे पीओके मत मांगो। मैं आज यहां से राहुल गांधी को कहना चाहता हूं पीओके भारत का है रहेगा और हम उसको लेकर रहेंगे। वहीं पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा कि छठे चरण का मतदान हो चुका है। प्रधानमंत्री मोदी के किए हुए वादों पर आक्रोशित होकर जनता इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी का बटन दबाती है और उनको विजयी होने का आशीर्वाद देती है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments