ओडिशा के नबरंगपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ओडिशा के लोगों में दम भी है और जज्बा भी है, लेकिन बीजेडी सरकार ने आपको सही अवसर नहीं दिए। मोदी जो योजनाएं बनाता है, उनको बीजेडी ने लागू नहीं होने दिया। जो लागू हुईं, उनमें अपने भ्रष्टाचार का ठप्पा लगा दिया। पड़ोस में ही छत्तीसगढ़ है, जाहं हाल ही में प्रदेश की जनता ने फिर से भाजपा को भारी बहुमत से चुन लिया। आज छत्तीसगढ़ की सरकार को एक आदिवासी बेटा चला रहा है। भाजपा छत्तीसगढ़ को संवार रही है।
मोदी बोले-ओडिशा में है भ्रष्टाचार.. छत्तीसगढ़ में आदिवासी बेटा चला रहा सरकार
RELATED ARTICLES