Sunday, July 7, 2024
HomeHindi NewsDelhi Newsमोदी बोले-अब मैं हो गया गाली प्रूफ.. आरक्षण तो कांग्रेस सरकार ने...

मोदी बोले-अब मैं हो गया गाली प्रूफ.. आरक्षण तो कांग्रेस सरकार ने छीना

बंगाल के चुनाव में टीएमसी अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में हम 3 थे और बंगाल की जनता ने हमें 80 पर पहुंचा दिया। हमें पिछले चुनाव में भारी बहुमत मिला था। इस बार पूरे हिंदुस्तान में बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट कोई होगा तो पश्चिम बंगाल होने वाला है। भाजपा को सर्वाधिक सफलता पश्चिम बंगाल में मिल रही है। वहां का चुनाव एक तरफा है। यह कहना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। उन्होंने एएनआई को दिए इंटरव्यू में कई बातें कहीं।

मौत का सौदागर और गंदी नाली का कीड़ा

पीएम मोदी ने कहा कि जहां तक मोदी का सवाल है तो मैं पिछले 24 साल से गालियां खा-खा कर अब गाली प्रूफ बन गया हूं। मुझे मौत का सौदागर और गंदी नाली का कीड़ा किसने कहा था? संसद में हमारे एक साथी ने हिसाब लगाया था और 101 गालियां गिनाई थीं। तो चाहे चुनाव हो या न हो, ये लोग मानते हैं कि गालियां देने का हक उनका ही है। वे इतने हताश-निराश हो गए हैं कि गालियां देना अपशब्द बोलना उनका स्वभाव बन गया है।

मुसलमानों को आरक्षण में फर्जीवाड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुसलमानों के लिए ओबीसी कोटे पर कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश और उस पर ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया पर कहा कि जब हाई कोर्ट का फैसला आया तो साफ हो गया कि इतना बड़ा फर्जीवाड़ा हो रहा था। इससे भी अधिक दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि वोट बैंक की राजनीति के लिए अब वे न्यायपालिका का भी दुरुपयोग कर रहे हैं। यह बात किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं हो सकती।

संविधान को तो कांग्रेस ने किया तार-तार

मोदी ने कहा कि कांग्रेस के समय भारत के संविधान की मूल भावना का हनन हुआ है। संविधान की मर्यादाओं का तार-तार कर दिया जा रहा है और वो भी अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए। मैंने सदन में कभी कांग्रेस के नेताओं को सुना तो वे कहते थे कि पीएसयू का आप नीजिकरण कर रहे हैं तो आप आरक्षण मिटा देना चाहते हैं। ये सच्चाई नहीं है। जो लोग अपने आपको दलितों-आदिवासियों के हितैषी कहते हैं, वे हकीकत में उनके घोर दुश्मन हैं। इन्होंने रातों रात शैक्षणिक संस्थानों को अल्पसंख्यक संस्थान बना दिया और उसमें आरक्षण खत्म कर दिया। दिल्ली में जो जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय है जिसमें सारे आरक्षण खत्म हो गए। करीब-करीब 10 हजार ऐसे संस्थान हैं जिनमें आरक्षण के एससी, एसटी, ओबीसी के अधिकार को पिछले दरवाजे से छीन लिया गया है।

ओडिशा में शपथ 10 को

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जल्द ही ओडिशा का भाग्य बदलने वाला है, क्योंकि सरकार बदल रही है। मैंने कहा है कि वर्तमान ओडिशा सरकार की समाप्ति तिथि 4 जून है और 10 जून को भाजपा के मुख्यमंत्री ओडिशा में शपथ लेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments