More
    HomeHindi Newsमोदी बोले-महाकुंभ करोड़ों लोगों के लिए खास.. योगी ने कहा-अनेकता में एकता...

    मोदी बोले-महाकुंभ करोड़ों लोगों के लिए खास.. योगी ने कहा-अनेकता में एकता की अनुभूति

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि भारतीय मूल्यों और संस्कृति को संजोने वाले करोड़ों लोगों के लिए यह एक बहुत ही खास दिन है! महाकुंभ 2025 प्रयागराज में शुरू हो रहा है, जो आस्था, भक्ति और संस्कृति के पवित्र संगम में अनगिनत लोगों को एक साथ लाएगा। पीएम ने कहा कि महाकुंभ भारत की कालातीत आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है और आस्था और सद्भाव का उत्सव मनाता है। पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपद्री मुर्मू भी प्रयागराज महाकुंभ में जाएंगे।

    संस्कृतियों का संगम, श्रद्धा और समरसता का समागम : योगी

    उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पौष पूर्णिमा की बधाई दी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि विश्व के विशालतम आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम महाकुम्भ का आज से तीर्थराज प्रयागराज में शुभारंभ हो रहा है। अनेकता में एकता की अनुभूति के लिए, आस्था एवं आधुनिकता के संगम में साधना एवं पवित्र स्नान के लिए पधारे सभी पूज्य संतों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत है। माँ गंगा आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ प्रयागराज के शुभारंभ एवं प्रथम स्नान की मंगलमय शुभकामनाएं। सनातन गर्व-महाकुम्भ पर्व जहां संस्कृतियों का संगम भी है, श्रद्धा और समरसता का समागम भी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अनेकता में एकता का संदेश देता महाकुम्भ-2025, प्रयागराज मानवता के कल्याण के साथ ही सनातन से साक्षात्कार करा रहा है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments