Monday, July 8, 2024
HomeHindi NewsGujarat Newsमोदी बोले-कांग्रेस का था कलंकित इतिहास.. राहुल ने कहा-हमने किया था कर्जा...

मोदी बोले-कांग्रेस का था कलंकित इतिहास.. राहुल ने कहा-हमने किया था कर्जा माफ

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी जमकर प्रचार कर रहे हैं। मोदी आज जहां महाराष्ट्र में थे तो राहुल गांधी मोदी के गढ़ गुजरात में जमकर गरजे। जानें किसने क्या कहा।
महाराष्ट्र के सोलापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस चुनाव में आप अगले 5 वर्ष के लिए विकास की गारंटी को चुनेंगे। दूसरी ओर वो लोग है जिन्होंने 2014 से पहले देश को आतंकवाद, भ्रष्टाचार और कुशासन के गर्त में धकेल दिया था। अपने कलंकित इतिहास के बाद भी कांग्रेस फिर से देश की सत्ता हथियाने का सपना देख रही है। इन्हें अंदाजा ही नहीं कि पहले दो चरण के चुनाव में INDIA गठबंधन का डब्बा गोल हो चुका है।
22 लोगों का 16 लाख करोड़ माफ किया
गुजरात के पाटन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हमने किसानों का कर्जा माफ किया था। अगर आप 25 बार भारत के किसानों को कर्जा माफ करो, मतलब 25 साल के लिए हर साल माफ करो तब 16 लाख करोड़ बनाता है। 22 लोगों का इन्होंने 16 लाख करोड़ माफ किया। ये 24 साल का MANREGA का पैसा, 25 साल किसानों का कर्जा है जो 22 लोगों को दिया गया है। भारत में 1% लोगों के पास 40 प्रतिशत पैसा है।
इनके लोग कहते हैं कि हम आरक्षण खत्म कर देंगे
राहुल गांधी ने कहा कि “इनके (भाजपा) लोग कहते हैं कि हम आरक्षण खत्म कर देंगे। फिर बयान आते हैं हम आरक्षण के खिलाफ नहीं हैं। आरक्षण का मतलब है देश में गरीबों, आदिवासियों , पिछड़ो की भागीदारी होगी। आरक्षण को खत्म करने का तरीका निजीकरण, अग्निवीर है।
क्या आप ‘राहुल बाबा’ के बारे में भी सोच सकते हैं?
बिहार के झंझारपुर लोकसभा में सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का मतलब है बिहार में ‘जातिवाद’ को खत्म करना और योग्यता के आधार पर राजनीति की शुरुआत करना। पीएम मोदी की जीत निश्चित है, ऐसा होने वाला नहीं है लेकिन अगर ये ‘घमंडिया गठबंधन’ INDI गठबंधन की जीत हुई, तो PM कौन बनेगा? क्या वे लालू यादव को प्रधानमंत्री बना सकते हैं। क्या स्टालिन या ममता बनर्जी इस देश को संभाल सकते हैं। क्या आप ‘राहुल बाबा’ के बारे में भी सोच सकते हैं?

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments