More
    HomeHindi NewsBihar Newsमोदी-नड्डा ने याद दिलाया माफियाराज.. विपक्ष बोला-हम बनेंगे सरताज

    मोदी-नड्डा ने याद दिलाया माफियाराज.. विपक्ष बोला-हम बनेंगे सरताज

    लोकसभा चुनाव के अंतिम रण में आज का दिन सुपर संडे साबित हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उप्र के बहाने बिहार को साधा, तो अमित-शाह और जेपी नड्डा ने बिहार में मोर्चा संभाला। मोदी और नड्डा ने माफियाराज के बहाने विपक्ष पर निशाना साधा तो अमित शाह ने 400 पार का दावा किया। पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव ने 300 सीटों के साथ इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने का दावा किया। वहीं राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश में रैली करते हुए एनडीए सरकार को कठघरे में खड़ा किया।

    माफिया के लिए आंसू बहाते हैं : मोदी

    उत्तर प्रदेश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सपा ने हमेशा साजिश की तहत पूर्वांचल को पिछड़ा बनाए रखा। ऐसे लोगों को पूर्वांचल बार-बार सजा देगा। जिन्होंने इस क्षेत्र के साथ विश्वासघात किया, इंडी गठबंधन के वे लोग जिन्होंने आपके घरों में आग लगाया, जिन्होंने आपकी जमीनों पर कब्जा किया। जो माफिया के लिए आंसू बहाते हैं, ऐसे लोगों को अब पूर्वांचल में पैर नहीं रखने देना है।

    जहानाबाद ने भुगता अपराधों का दंश

    बिहार के जहानाबाद में रैली करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि 2005 से पहले जहानाबाद में 3 बजे के बाद न कोई आता था और न ही जाता था। किसान पलायन कर रहे थे, हत्याएं और अपहरण हो रहे थे। ये तेजस्वी यादव क्या जानें, लालू यादव के राज में बिहार को क्या दंश सहना पड़ा है, क्या बिहार को मुसीबत सहनी पड़ी?

    सातवां चरण 400 पार कराने का : शाह

    बिहार के औरंगाबाद में सभा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कल 6 चरण के चुनाव समाप्त हो गए। 5 चरण में ही पीएम नरेंद्र मोदी ने 310 सीटें जीतकर सरकार बनाने का काम पूरा किया है। ये छठा और सातवां चरण 400 पार कराने का है

    हम कर रहे 300 पार : तेजस्वी

    बिहार के पटना में राजद नेता तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है और बीजेपी की सरकार जा रही है। हम 300 पार जा रहे हैं।

    राहुल ने पूछा-नौकरियों का क्या हुआ?

    हिमाचल प्रदेश के नाहन, सिरमौर में रैली करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने हमें वादा किया था कि वह 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे। लेकिन कुछ नहीं हुआ। हमने पता लगाया कि 30 लाख सरकारी नौकरियां खाली पड़ी हैं वो 30 लाख नौकरी हम आपको देंगे। हम हिंदुस्तान के स्नातकों के लिए एक नया अधिकार लाने जा रहे हैं, जिसका नाम पहली नौकरी पक्की अधिकार है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments