Sunday, July 7, 2024
HomeHindi NewsDelhi Newsमोदी को जश्र मनाने से फुर्सत नहीं.. राहुल ने पूछा-क्यों नहीं पकड़े...

मोदी को जश्र मनाने से फुर्सत नहीं.. राहुल ने पूछा-क्यों नहीं पकड़े जाते आतंकी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि बधाई संदेशों का जवाब देने में व्यस्त नरेंद्र मोदी को जम्मू-कश्मीर में निर्ममता से मौत के घाट उतार दिए गए श्रद्धालुओं के परिवारों की चीखें तक नहीं सुनाई दे रही हैं। रियासी, कठुआ और डोडा में पिछले 3 दिनों में 3 अलग-अलग आतंकी घटनाएं हुई हैं, लेकिन प्रधानमंत्री अब भी जश्न में मग्न हैं। उन्होंने कहा कि देश जवाब मांग रहा है। आखिर भाजपा सरकार में आतंकी हमलों की साजिश रचने वाले पकड़े क्यों नहीं जाते?

परिवारवाद पर कथनी और करनी में अंतर

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा पीढिय़ों के संघर्ष, सेवा और बलिदान की परंपरा को परिवारवाद कहती है। लेकिन अपने ‘सरकारी परिवार’ को सत्ता की वसीयत बांट रहे हैं। कथनी और करनी के इसी फर्क को नरेंद्र मोदी कहते हैं। राहुल ने कुमारस्वामी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, रक्षा खडसे, जेपी नड्डा, कमलेश पासवान, जितिन प्रसाद, पीयूष गोयल, रवनीत सिंह बिट्टू को परिवारवादी बताया, जिन्हें मंत्री पद दिया गया है।

24 लाख से अधिक परिवारों को तोड़ दिया

नरेंद्र मोदी ने नीट परीक्षा में हुई धांधली ने 24 लाख से अधिक स्टूडेंट्स और उनके परिवारों को तोड़ दिया है। एक ही एग्जाम सेंटर से 6 छात्र मैक्सिमम माक्र्स के साथ टॉप कर जाते हैं, कितनों को ऐसे माक्र्स मिलते हैं जो टेक्निकली संभव ही नहीं है, लेकिन सरकार लगातार पेपर लीक की संभावना को नकार रही है। शिक्षा माफिया और सरकारी तंत्र की मिलीभगत से चल रहे इस ‘पेपर लीक उद्योग’ से निपटने के लिए ही कांग्रेस ने एक रोबस्ट प्लान बनाया था। हमने अपने मैनिफेस्टो में कानून बना कर छात्रों को ‘पेपर लीक से मुक्ति’ दिलाने का संकल्प लिया था। आज मैं देश के सभी स्टूडेंट्स को विश्वास दिलाता हूं कि मैं संसद में आपकी आवाज़ बन कर आपके भविष्य से जुड़े मुद्दों को मज़बूती से उठाऊंगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments